गोरखपुर मेें प्‍याज की लूट के बाद अब प्‍याज की चोरी

गोरखपुर मेें प्‍याज की लूट के बाद अब प्‍याज की चोरी


गोरखपुर में प्याज लूट की घटना का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि देहात के  धुरियापार कस्बे में सोमवार की रात चोरों ने सब्जी की दुकान का ताला तोड़कर प्याज के साथ ही पंद्रह सौ रुपये की चोरी कर ली। जानकारी के बाद दुकानदार ने उरूवा पुलिस को सूचना दे दी है। 


उरूवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बबलू सोनकर व समदपुर गांव निवासी सलाहुद्दीन की धुरियापार में सब्जी की दुकान है। वह कुछ मात्रा में प्याज भी बेचने के लिए रखे थे। सोमवार की रात दुकान में घुसे चोरों ने पंद्रह सौ नकदी सहित छह किलो प्याज व मटर की चोरी कर ली।


यहां बता दें कि इससे पहले शहर में राजघाट टीडीएम तिराहे से रिक्शा चालक से एक बोरी प्याज लूट लिया था। व्यापारी ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया वहीं इसे पूरे मामले को राजनीति से जोड़ दिया था।