कमिश्नर और एडीजी ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर के साथ जनपद के दौरा पर आए एडीजी गोरखपुर रेंज जय नरायन सिंह ने मंगलवार को कानून व्यवस्था परखा। महराजगंज के श्यामदेउरवा, कोतवाली, पुलिस कार्यालय के साथ-साथ एडीजी रेंज ने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। मेस, आरक्षी बैरक, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, पुलिस कैंटीन का भी मुआयना किया। कोतवाली में चौकीदारों से बातचीत कर एडीजी ने उनकी समस्याएं सुनी। प्रभावी निस्तारण का आदेश दिया।
गोरखपुर से आते समय सबसे पहले मंडलायुक्त व एडीजी गोरखपुर रेंज ने श्यामदेउरवा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। गारद की सलामी के बाद कार्यालय के अभिलेख, वांटेड अपराधियों के अलावा समाधान दिवस में आ रही समस्याओं के निस्तारण की प्रगति भी जांची। साफ-सफाई बेहतर रखने के साथ-साथ थाना पर आने वाले पीड़ितों की बात को शालीनता के साथ सुनने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान के अलावा एएसपी आशुतोष शुक्ल, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। श्यामदेउरवा थाना के बाद एडीजी जिला मुख्यालय पर स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां सभी अनुभाग का मुआयना किया। पुलिस की मीडिया सेल को सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया।
पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली
एडीजी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इसके बाद आरक्षियों की वर्दी की जांच किया। सदर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में मंडलायुक्त व एडीजी गोरखपुर रेंज ने अभिलेखों के साथ-साथ शस्त्रों के रखरखाव की जानकारी लिया। पुलिस कर्मियों से पूछा कि इसको चलाने भी आता है कि नहीं। कई पुलिस कर्मियों ने हां में जवाब दिया।
सीएए पर भी सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना
मंडलायुक्त व एडीजी रेंज ने सीएए को लेकर जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी लिया। पुलिस कर्मियों से कहा कि वह हर वक्त दंगा नियंत्रण के लिए तैयार रहें। हेल्मेट लगाए रहें। बाडी प्रोटेक्टर भी अपने साथ रहें। एडीजी ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के अभ्यास के दौरान एसडीएम को भी मौजूद रह कर ट्रेनिंग देखने को कहा। बताया कि जहां कहीं भी दंगा होता है वहां मजिस्ट्रेट भी पहुंचते हैं। ऐसे में उनको भी दंगा नियंत्रण की पुलिस तैयारी को करीब से देखना चाहिए।