बीएचयू आईआईटी में बनी अनोखी ईंट, कमरे को गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म रखेगी

बीएचयू आईआईटी में बनी अनोखी ईंट, कमरे को गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म रखेगी


आईआईटी बीएचयू के सेरेमिक इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों ने एक ऐसी ईट बनाई है जो गर्मी के दिनों में कमरे को ठंडा व सर्दी में कमरे को गर्म रखेगी। इस ईंट व टाइल्स को बनाने में शोध विद्यार्थियों ने इंडस्ट्री से निकलने वाले सेरेमिक वेस्ट मैटेरियल का उपयोग किया है। इस ईंट व टाइल्स से तैयार घर को मामूली बिजली की खपत से गर्मी के दिनों में ठंडा और जाड़े में गर्म रख सकते हैं। खास यह कि इस ईंट व टाइल्स के उपयोग से गरीब किसान अब अपने लिए बिना बिजली के चलने वाला कोल्ड स्टोरेज भी बना सकेंगे। तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता वाली यह ईंट दिखने में सामान्य मिट्टी की ही जैसी है। इस इंसुलेटिंग ईंट का वजन मिट्टी की ईंट से चार गुना तक कम भी है, लेकिन मजबूती कई गुना अधिक है।  


सेरेमिक इंजीनियरिंग विभाग की डॉ. कल्याणी मोहन्ता के निर्देशन में शोध छात्र डॉ. अजय कुमार व वैभव पाण्डेय ने यह ईंट व टाइल्स तैयार की है। इसे मिट्टी की ईंट की ही तरह पकाकर मजबूत किया जाता है। सेरेमिक वेस्ट से तैयार टाइल्स सामान्य ईंट से बने घरों का ताप नियंत्रित कर सकता है। इस टाइल्स को घर की दीवारों में लगाना होगा। इसकी इंसुलेशन क्षमता ताप को नियंत्रित करेगी। कमरे के अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकेगी। 


शोध छात्र वैभव ने बताया कि इस ईंट की मदद से किसान अपने अनाज व सब्जियों को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी बना सकते हैं। यह ईंट कमरे के अंदर की ठंडक को बरकरार रखने में सक्षम है। बाहरी तापमान का प्रभाव इस पर नहीं पडेगा। इस ईंट व टाइल्स से तैयार मकान में बिजली की खपत भी कम होगी। कमरे में कुछ देर के लिए एसी चलाने मात्र से यह कमरा करीब 10 घंटे तक उस तापमान को बनाये रखने में सक्षम है।


बिजली के खर्च को यह आधा कर देगी। वेस्ट मैटेरियल से तैयार होने के नाते इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं है और न ही उपजाऊ मिट्टी बरबाद होगी। इस ईंट की कीमत भी सामान्य मिट्टी से बने ईंट जितनी ही है। आईआईटी बीएचयू में राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत स्टार्टअप में भी इस ईंट व टाइल्स की क्षमता और बढ़ाने पर शोध हो रहा है। सेरेमिक विभाग ने अप्रैल 2019 में इसका पेटेंट फाइल किया है। आईआईटी बीएचयू के डॉ. कल्याणी मोहंता के अनुसार सेरामिक वेस्ट से तैयार होने वाली यह ईंट व टाइल्स किसानों और उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगी। इससे सस्ता कोल्ड स्टोरेज तैयार होगा और बिजली की खपत भी बहुत कम होगी।