इंडस्ट्रीज को नये रिसर्च से रू ब रू कराएगा एमएमएमयूटी

इंडस्ट्रीज को नये रिसर्च से रू ब रू कराएगा एमएमएमयूटी


एमएमएमयूटी देश दुनिया में तकनीकी क्षेत्र में हो रहे नये अनुसंधानों से इंडस्ट्रीज को परिचित कराएगा। मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव में पहली बार देश के प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर भी भाग लेंगे। विवि में जहां एचआर समागम का आयोजन पहली बार हो रहा है, वहीं मालीय रिसर्च कॉन्क्लेव का यह तीसरा साल है।


एमएमएमयूटी में पहली बार आईआईटी के तर्ज पर एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियां विवि के छात्रों व शिक्षकों को अपनी जरुरत व स्किल की जानकारी दें। शिक्षक उसी अनुसार अपने विद्यार्थी तैयार करें। कंपनियों की जरूरत के मुताबिक यदि विवि में छात्र मौजूद हैं तो उन्हें रोजगार का मौका मिले। दो दिवसीय एचआर कॉन्क्लेव का शुभारंभ 21 फरवरी को होगा। अगले दिन 22 फरवरी को तीन दिवसीय मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव का शुभारंभ होगा। इसमें प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर भी उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य यह है कि अनुसंधानकर्ताओं व इंडस्ट्रीज को विचारों के आदान प्रदान का मौका मिले। दोनों एक दूसरे की जरूरत समझें और उसकी अनुसार काम करें। इंडस्ट्रीज का भी तकनीकी क्षेत्र में चल रहे नये अनुसंधानों की जानकारी हो और वह उन शोध के नतीजों के अनुसार प्रोडक्ट तैयार करें। कुलपति प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि पहले एचआर कॉन्क्लेव व मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव अलग-अलग कराने की योजना थी मगर अब इन्हें एक साथ कराने का निर्णय लिया गया है ताकि दोनों पक्षों को इसका लाभ मिले। समाजोपयोगी रिसर्च को प्रोडक्ट के रूप में लाना इंडस्ट्रीज का लक्ष्य होता है। दोनों का उद्देश्य समाज की मुश्किलें आसान करना होता है। ऐसे में दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे से संवाद करेंगे तो नतीजे अच्छे रहेंगे। विवि प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। एचआर कॉन्क्लेव के लिए कई जानी मानी इंडस्ट्रीज का सहमति मिल चुकी है। मालवीय रिसर्च कॉन्क्लेव में देश की आईआईटी व एनआईटी के अलावा तमाम प्रतिष्ठित वैज्ञानिक भाग लेंगे।


टेक्विप करेगा एचआर कॉन्क्लेव में मदद


कुलपति प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार का टेक्विप (टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्पूवमेंट प्रोग्राम) एमएमएमयूटी में आयोजित हो रहे एचआर कॉन्क्लेव में मदद करेगा। इसकी फंडिंग करने के अलावा कन्फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज इन इंडिया को भी इस आयोजन में आमंत्रित करेगा। यह संस्था देश में एंडस्ट्रीज की बड़ी व प्रामाणिक संस्था है।