छह दिन बाद भी नहीं शुरू हो सकी विवेचना

छह दिन बाद भी नहीं शुरू हो सकी विवेचना











परिवहन घोटाले का खुलासा होने के छह दिन बाद भी अभी विवेचना शुरू नहीं हो सकी है। एसआईटी गठन के बाद भी अभी तक विवेचना शुरू नहीं होने का फायदा घोटाले से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को मिल रहा है। वे सबूत मिटाने में लगे हुए हैं।


ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले गिरोह का खुलासा एसटीएफ ने शुक्रवार को किया था। इस मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के छह दिन बाद भी विवेचना शुरू ही नहीं हो सकी। पुलिस के अधिकारी दो-तीन दिन तो विवेचना के लिए एसआईटी के गठन में ही लगा दिए। मंगलवार को एसआईटी का गठन होने के बाद भी विवेचना नहीं शुरू हो सकी। बुधवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में बंद के आह्वान के चलते पुलिस अधिकारी कानून-व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे जबकि गुरुवार को वह वीआईपी ड्यूटी में लगे रहे। हालांकि मामला पूर्वांचल के 16 जिलों से जुड़ा होने से एसआईटी को विवेचना में दिक्कतें भी आनी तय है। एसआईटी के प्रभारी सीओ कैंट सुमित शुक्ला का कहना है कि अभी व्यस्तता के चलते विवेचना शुरू नहीं हो सकी है।