शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर शौचालय कर्मी को मारी गोली

शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर शौचालय कर्मी को मारी गोली


शराब पीने के लिए रुपये देने से मना करने पर मनबढ़ ने गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे सामुदायिक शौचालय कर्मी को गोली मार दी। संयोग अच्छा था कि गोली उसके दाहिने हाथ में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते मनबढ़ फरार हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बड़हलगंज उपचार के लिए लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


बड़हलगंज कस्बे के गोला मुहल्ला निवासी रामसमुझ प्रसाद का 40 वर्षीय बेटा प्रेमचंद पटना चौराहे पर स्थित सामुदायिक शौचालय की देखरेख करता है। वह रात तकरीबन 9 बजे सामुदायिक शौचालय पर मौजूद थे। इस दौरान एक युवक पहुंचा जो उनका पूर्व परिचित है। वह शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। रुपये देने से मना करने पर उसने पास रखे तमंचे से उस पर गोली चला दी। संयोग अच्छा था कि गोली उसके दाहिने हाथ में लगी। गोली लगने ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग शौचालय की तरफ दौड़े। लोगों को आता देख मनबढ़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्रेमचंद को उपचार के लिए सीएचसी बड़हलगंज ले जाया गया। डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल ने पुलिस की पूछताछ में गोली चलाने वाले युवक का नाम अवधेश यादव बताया है। बड़हलगंज कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।